उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
ललितपुर में पानी पीने गए दो नाबालिक बच्चे कुएं में गिरने से हुई मौत,थाना गिरार के ग्राम धोरीसागर के मजरा सकरा का मामला
ललितपुर थाना गिरार के ग्राम धोरीसागर के मजरा सकरा में अपने खेत पर खेल रहे दो नाबालिक बच्चे कार्तिक पुत्र प्रीतम सहरिया उम्र लगभग 8 साल व रामजी पुत्र कुंदनसहरिया उम्र लगभग 8 साल अपने खेत पर खेल रहे थे,प्यास लगने पर कुंए पर पानी पिले गए,पानी निकलते समय कुए में गिर गए,मोत हो गयी,परिजनों के अनुसार बच्चे सुबह 11 से 12 बजे अपने खेत को कह के निकले थे,जब काफी समय घर नही पहचे तो परिजनों ने खोजबीन की,शाम 4 बजे खेत पर बने कुएं में बच्चों की लाश तैरते हुए देखी,परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और बच्चों की लाश निकाली गयीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस प्रशासन मोके पर मौजूद है।




