उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, दिनदहाड़े फर्राटा भरते ट्रैक्टर

 

 

ग्राम पंचायत कन्धारीकला को बनाया जा रहा छलनी, वन विभाग की जमीन से हो रहा खनन

ललितपुर जनपद में अवैध खनन का खेल खुलेआम और बेखौफ तरीके से जारी है। दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं, जहां दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध खनन कर सड़कों पर दौड़ती नजर आ रही हैं। पूरा मामला नत्थी खेड़ा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कन्धारीकला का बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक ग्राम पंचायत कन्धारीकला में अवैध खनन के लिए दर्जनों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का लगातार उपयोग किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह खनन वन विभाग की जमीन पर खुलेआम किया जा रहा है, लेकिन संबंधित अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध खनन से गांव की ज़मीन, रास्ते और पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से हादसों का खतरा भी लगातार बना हुआ है। इसके बावजूद न तो खनन माफियाओं पर कोई कार्रवाई हो रही है और न ही प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम उठाया जा रहा है।

अवैध खनन से जुड़े वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द इस पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अब बड़ा सवाल यह है कि

क्या अवैध खनन पर लगेगा अंकुश?

या फिर इसी तरह ग्राम पंचायत कन्धारी कला को किया जाता रहेगा छलनी?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!