उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
महरौनी खुर्द में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई, डंपर व जेसीबी पकड़े गए
ललितपुर। जनपद में अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत महरौनी खुर्द में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध खनन करते हुए मौके पर एक डंपर व एक जेसीबी मशीन को पकड़ा गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के आदेश, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव के निर्देशन व उप जिलाधिकारी मनीष कुमार के मार्गदर्शन में संयुक्त रूप से की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। पकड़े गए वाहनों को नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई हेतु कब्जे में ले लिया गया है। संबंधित विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।




