उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
नदी में गिरी बुलेरो बड़ा हादसा टला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयपार धाम बानपुर में कार बलेरो से अज्ञात लोग धाम के दर्शन करने हेतु आए हुए थे। वहीं से निकली जामनी नदी पर बलेरो खड़ी करके वह स्नान करने लगे। किंतु बुलेरो का हैंड ब्रेक ना लगे होने के कारण गाड़ी सीधे नदी में जा गिरी। नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु भी बाल बाल बचे। जैसे ही यह घटना लोगों ने देखी वहां पर हड़कंप मच गया रस्सा न होने के कारण लोगों ने हाथ से ही बोलोरो गाड़ी को बहने से रोका कुछ देर बाद रस्सा के आ जाने पर गाड़ी को किनारे बड़ी मुश्किल से ला पाए यह घटना ग्राम बानपुर स्थित अजय पर धाम की बताई जा रही है।




