उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस ,राज्यमंत्री ने पुलिस लाइन्स में फहराया तिरंगा

 

जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट में तिरंगा फहरा कर संविधान के संकल्प का कराया स्मरण

जनपद में 77वां गणतंत्र दिवस पूरी भव्यता एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये गए। तत्पश्चात ध्वजारोहण कर संविधान के संकल्प का स्मरण किया गया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने प्रातःकाल घण्टाघर स्थित महात्मा गांधी एवं चन्द्रशेखर आजाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त उन्होंने कैम्प कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान एवं उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को संविधान में उल्लखित संकल्प का स्मरण कराया तथा भारत की एकता, अखण्डता, समरसता व विकास पर न्यौछावर रहने की शपथ दिलायी।

 

कलेक्ट्रेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया, साथ ही संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया गया। कार्यक्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत ‘भारत की धरती के वीर दो जवान, एक है जवान एक है किसान’ एवं ‘भारत महान है’ गीत प्रस्तुत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कार व मिष्ठान भेंट किया।इसके उपरांत पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस परेड, पुलिस बैंड/वाहन रैली व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवा पदक से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 मनोहर लाल पंथ ने मुख्य अतिथि के रुप में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और संविधान की शपथ दिलायी। उन्होंने शान्ति, सौहार्द एवं समृद्धि के प्रतीक रगंबिरंगे गुब्बारों को आकाश की ओर छोड़ते हुए पुलिस वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा. सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पुलिस जवानों ने पैदल व मोटरसाईकिल दस्ता, अग्निशमन दस्ता, शक्ति मोबाइल टीम, वज्र वाहन, एसओजी, यूपी 112, रेडिया वाहन के साथ होमगार्ड व एनसीसी कैडिड्स ने शानदान परेड की, जिस पर पुलिस लाइन्स तालियों की गढ़गढ़ाहट से गूंज उठी। जिलाधिकारी ललितपुर की प्रसंशा करते हुए जनपद के विकास के लिए उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों को भी मंच से साझा किया। इस अवसर पर सभी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे आदि अनेकों मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!