खेत में सिंचाई के दौरान किसान की संदिग्ध मौत, सर्पदंश की आशंका
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झरकोन निवासी एक किसान की खेत पर फसल की सिंचाई करते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव झरकोन निवासी 38 वर्षीय खुशीराम पुत्र पुन्नी सोमवार सुबह खेत पर सिंचाई करने गया था। दोपहर करीब 3 बजे उसका भतीजा नीलेश खेत पर पहुंचा तो खुशीराम खेत की मेड़ पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। उसने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
मृतक के भतीजे नीलेश ने बताया कि खुशीराम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसके तीन पुत्री एक पुत्र है। वह खेती-किसानी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। परिजनों ने सर्पदंश से मौत होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।




