उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल
घर बुलाकर व्यापारी पर चाकू से किए थे ताबड़तोड़ प्रहार, तडफ़ तडफ़ कर हुई थी मौत
ललितपुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नझाई बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े व्यापारी कृपासागर पटवा की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी राकेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया। बता दें कि दुकान की रजिस्ट्री के लेन-देन से जुड़े विवाद को लेकर एक व्यापारी ने युवक को अपने घर बुलाया और फिर ऊपर कमरे में ले जाकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं वारदात के बाद आरोपी ने घायल युवक को घर के बाहर सडक़ पर फेंक दिया। वहीं पुलिस ने शनिवार को हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर उसे जिला कारागार भेज दिया है।




