उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री प्रमोद बडौनिया पंचतत्व में विलीन, जनसैलाब ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

महरौनी/ललितपुर।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रमोद बडौनिया का निधन हो गया। वे आज अपने सांसारिक दायित्वों को पूर्ण कर पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर आंख नम थी और वातावरण शोकाकुल हो उठा। लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
“मिट्टी को मिट्टी मिली, आत्मा को मिला आकाश,
यही जीवन का सत्य है, यही परम विश्वास।”
इन पंक्तियों के साथ लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अंतिम संस्कार के अवसर पर समाज के सभी वर्गों के लोग उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आनंदधाम महंत जी, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, पूर्व राज्यमंत्री पूरन सिंह बुंदेला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दरयाव सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ललितपुर के प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, अभिलाषा, हरीश कपूर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल,संजय पांडेय , कुलदीप खरे,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सम्राट सिंह, क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सिकरवार, नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी साक्षी साहू, डॉ. विक्रांत तोमर, कल्पनीत सिंह, जैन पंचायत अध्यक्ष कोमल सिंघई, प्रशन्न सिंघई, राजा चौधरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं सर्वसमाज के लोग शामिल रहे।
स्वर्गीय प्रमोद बडौनिया अपने सरल स्वभाव, मिलनसारिता और जनहितकारी कार्यों के लिए जाने जाते थे। समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके निधन से क्षेत्र ने एक अनुभवी, जनप्रिय और कर्मठ जनसेवक को खो दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!