अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई का हुआ गठन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला ललितपुर के ललितपुर नगर में स्थित महाविद्यालय में इकाई का हुआ गठन
ललितपुर के प्रमुख महाविद्यालय (नेहरू महाविद्यालय) का हुआ इकाई गठन, जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में नगर अध्यक्ष डॉरोहित वर्मा गुरुजी के साथ ज़िला प्रमुख डॉ अनूपदीक्षित, डॉराजीव निरंजन प्रांत सहप्रमुख sfd, विभागप्रमुख डॉ दीपकपाठक जी समेत अन्यकार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
नवीन इकाई में अध्यक्ष ऋषभ तिवारी , इकाई मंत्री रितिक कुशवाहा बने, साथ इकाई का विस्तार हुआ जिसमें निम्न दायित्व इस प्रकार हैं।।
इकाई उपाधयक्ष , सूर्यांश बुंदेला , सोनू कुशवाहा,रितिक कुशवाहा, विष्णुप्रिय , शिवानी ,इकाई सह मंत्री , सूर्यांश दीक्षित , देव शर्मा , प्रवीण यादव , राजा जी यादव , मानसी रजक , श्रष्टिलक्षकार , खेलों भारत संयोजक शैलेंद्र राजा सह संयोजक अभिराज, SFD संयोजक प्रेम पाराशर , सह संयोजक रिशी साहू , SFS संयोजक सम्केत जैन , सह संयोजक , रुद्र , राष्ट्रीय कला मंच संयोजक कोपल जैन सह संयोजक ,महक जैन , रिया सिरोठिया , बुशरा बानो , कार्यकारिणी सदस्य , जय राजा चौहान , सक्षम शर्मा , सीसब राजा , शिवाजी साध , सविनय साहू , सक्षम राठौर , राजकुमार , हर्ष , सुभाष , विकेष जी की घोषणा सम्पन्न हुई।।




