उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य

सड़क सुरक्षा माह 2026 का हुआ समापन

 

जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह 2026 के समापन समारोह कार्यक्रम में सभी को सड़क सुरक्षा की दिलायी शपथ

यातायात नियमों का सदैव पालन करने के लिए किया जागरुक

विभिन्न प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दिये मोमेन्टो व प्रशस्ति पत्र

ललितपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026, दिनांक 01.01.2026 से 31.01.2026 तक मनाये जाने के क्रम में शनिवार को सड़क सुरक्षा माह का समापन समारोह परिवहन कार्यालय में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मो0 मुस्ताक अहमद, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, एआरटीओ विपिन चौधरी, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, नोडल अधिकारी ओपी चौधरी, पीटीओ लिलि चौधरी, नरेन्द्र सिंह आदि की उपस्थिति में व्यापक रुप से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के सम्बन्ध में जनपद की सड़कों एवं दुर्घटना बाहुल्य स्थानों पर कराये गये सुधारात्कक कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालूराम द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विस्तृत निर्देश एवं जानकारी प्रदान की गयी।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट सहित सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए प्रतिज्ञा करायी कि हम सब सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षा यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा शीटबेल्ट लगायेंगे, लेन ड्राईविंग नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे हैं, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षित सफर, सुरक्षित प्रदेश की सरकार की संकल्पना को दोहराते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बहुत गंभीर है और इसके लिए वर्षभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। फिर भी लोगों की लापरवाही से दुर्घनाएं हो रही हैं, जो बहुत चिंता का विषय है। इसके लिए पुलिस प्रशासन लगातार जनपद में कार्यवाहियां करता है। यह कार्यवाही वह अपने लिये नहीं, आप लोगों की सुरक्षा के लिए की जाती हैं।

उन्होंने दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाने की अपील की और इसके लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे 25 हजार की धनराशि की भी जानकारी ली। आपके इस कृत्य से किसी की जान बचती है अतः देश के जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें।

पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता, एआरटीओ आदि ने सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जनपद के विघालयों में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रम (भाषण, चित्रकला, नुक्कड नाटक, रील एव जिंगल/कविता) आयोजित किये गये जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी छात्रो/छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्वयं सुरक्षात्मक उपायोें को अपनाये जाने की अपील की गयी। निर्देशित किया गया कि आपके द्वारा प्रतियोगिताओं में दर्शाये गये उपायों को वाहन चलाते समय अपनाया जाना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित राहवीर की तुलना सीमा पर लड रहे सैनिकों से की। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार चौधरी द्वारा जनपद के समस्त नोडल अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किये गये कार्यो के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन मानस को सावधानी पूर्वक वाहन का संचालन किए जाने एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन किए जाने पर बल दिया गया तथा उपस्थित चालक/परिचालकों से वाहन का संचालन नियमानुसार किए जाने की अपील की गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!