मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

MP News: एमपी में दीवार गिरने का एक और मामला, भिंड में 2 लोगों दबने से मौत, इधर गुना में कुंभराज स्टेशन भरभराकर गिरा

MP News: मध्यप्रदेश में जर्जर मकान और दीवार गिरने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एमपी के रीवा के बाद अब भिंड से ऐसा ही मामला सामने आया है. भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र में जहां दो अलग-अलग स्थानों पर मकान का छज्जा और दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला गोरमी पहुंचे. इधर गुना के कुंभराज स्टेशन की बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. घटना के समय कुछ यात्री और टिकट वितरक भी मौजूद थे.

भिंड हादसे में मृतकों के परिजनों से मंत्री ने की मुलाकात

मंत्री राकेश शुक्ला मृतकों के परिजनों से मिलकर उन को सांत्वना दी. और मृत आत्माओं की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा. मंत्री शुक्ला ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, दुख की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें, इस घटना में अभिषेक सिंह पुत्र सरदार सिंह उम्र 18 वर्ष, वार्ड क्रमांक 3 और कलावती पत्नी रामवीर यादव उम्र 55 वर्ष, वार्ड क्रमांक 7 की मृत्यु हो गई थी.

शिकायत के बाद भी नहीं कराई मरम्मत

स्थानीय लोगों ने बताया कि दीवार पुरानी और जर्जर हालत में थी. जिसकी शिकायत उन्होंने घर के मालिक प्रेम सिंह की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है.

इधर कुंभराज स्टेशन भर भराकर गिरा

जिले के कुंभराज कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन भवन का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया. घटना सुबह लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. गनीमत रही कि उस वक्त कोई उसके नीचे मौजूद नहीं था. हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यह स्टेशन का भवन 60 साल पहले बना था. जो अब जर्जर हो गया है. रेलवे प्रशासन मौके पर व्यवस्थाओं में संभालने में जुटा है. स्टेशन के अधिकारियों का कहना है स्टेशन भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण टिकट वितरण फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *