फुटकर गल्ले की दुकान से 24 बोरियां खाद्यान्न चोरी

ललितपुर। थाना मड़ावरा क्षेत्रांतर्गत निवासी अतिशय जैन पुत्र अजित जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह ग्राम पिपरट में फुटकर गल्ला खरीद की दुकान खोले हुये हैं। बताया कि उसकी दुकान मुख्य मार्ग तिगैला पर स्थित है, जहां 1 अगस्त की सुबह जब वह अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान की लोहे की खिड़की टूटी पड़ी है। वहीं कुछ दूरी पर लोहे की शेड (सब्बल) वहां पड़ी थी। जब अंदर झांक कर देखा तो दुकान में अनाज बिखरा पड़ा था। शटर खोलकर देखा तो देखा कि अंदर रखी करीब 12 बोरी बटरी वजन 720 किलोग्राम, मसूर की 4 चोरी वजन 240 किलो, मूंग की 6 बोरियां वजन 360 किलो, गेंहू 2 बोरी वजन 120 किलो कुल 24 बोरियां चोरी हो गयीं। पीडि़त दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।