नाग पंचमी के पर्व पर संस्था का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
ललितपुर। श्री जैन वीर व्यायाम शाला एवं जिमनेजियम के तत्वाधान में कल देर शाम तक नाग पंचमी का पर्व संस्था के वार्षिकोत्सव के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर परंपरागत रूप से अखाड़ा का पूजन किया गया व पहलवानों के जोड़ कर कुश्ती के दावपेच दिखाये और संस्था सदस्यों ने लाठी तलवारबाजी हजारा बनेती आदि शस्त्रों का प्रदर्शन कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संस्था के बारे में अपने विचार रखते हुये संस्था के द्वारा भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए किया जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी सराहना की। उन्होंने ने कहा कि नाग पंचमी पर हमारे देश में अखाड़ा व शस्त्रों का पूजन होता रहा है। वर्तमान समय में जिम्नेजियम का चलन हमारे युवाओं को पारंपरिक धरोहर से दूर कर रहा है । किंतु यह संस्था पुरातन विधा कुश्ती आदि व आधुनिक धारा का संगम बनाकर युवाओं को एक नया अवसर प्रदान कर रही है । जिससे उनके शरीर का स्वास्थ्य बना रहता है , संस्कृति से जुड़े रहते हैं और आधुनिक व्यायाम का भी ज्ञान प्राप्त करते हैं।
सर्वप्रथम व्यायाम शाला के प्रशिक्षक संजय जैन सुल्लन व राजेंद्र मास्टर ने कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल सिंघई के साथ अखाड़े का पूजन कर वीर हनुमान बब्बा को प्रसाद चढ़ाया इसके पश्चात आशीष छोटू। ओम पाठक अर्पण हफरासी जयस सार्थक तासू मोक्ष आदि बच्चों ने कुश्ती बा शास्त्रों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय पहलवान, डॉ संजीव कड़ंकी ,अजय रस्सी, अभिषेक मुछाल बसंत मास्टर, गौरव , विजय नेता संजीव बूचा, विजय राजश्री, पवन रूपाली, चंचल पहलवान , जितेंद्र जैन , सुरेंद्र कड़ंकी ,राकेश चंदानी , सौरभ मिठया , ऋषभ चुल्ले, संजू राख, अक्षय दिवाकर आदि का सहयोग रहा। इस दौरान सुरेश बडेरा कमलेश सराफ, शैलेंद्र सिंघई ,राजेश चंद्रा पप्पू उपाध्याय जिप्पू समैया कल्लू चंदरी राम पहलवान रवि जैन कवि पहलवान मनीष मंगू पहलवान,सौरव सराफ विपिन हिरावल,महावीर कामरा, नीलेश सिंघई , रवीन्द्र दिवाकर, छोटे नायक जगदीश कुशवाहा नीरज मोदी एड. सोनल सिंघई अनुराग शेलू अनंत सराफ वीरैन्द्र लाला ऋषव चुल्ले अरिहंत कठरया संजू राख ग्रहण बैध वरुण बैध बंकू दीपक पंडा अमित सिल्ली सौरव मास्टर आदि उपस्थित रहे।