रेल पटरियों पर मिले अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, भाई ने जताई अनहोनी की आशंका
ललितपुर। ललितपुर जीरोन रेल मार्ग पर स्थित मालगोदाम से आगे रेल पटरी पर मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त शनिवार की शाम परिजनों ने ग्राम समोगर निवासी गोविंद सिंह के रूप में की है। परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को भोपाल में बिस्किट कम्पनी में काम करने की कहकर निकला था, लेकिन वह ललितपुर में अपने एक दोस्त के पास शाम तक रूका रहा। परिजनों ने कोई अनहोनी होने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुक्रवार की रात ललितपुर मालगोदाम के आगे रेल पटरियों पर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला था, कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये थे। शनिवार की शाम कोतवाली महरौनी के ग्राम समोगर निवासी मानवेन्द्र सिंह ने अपने बड़े भाई 22 वर्षीय गोविंद सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में की है। भाई ने बताया कि गोविंद सिंह 10 दिन पहले ही गुणगांव से काम करके लौटा था और वह भोपाल में स्थित एक बिस्किट कम्पनी में जाने की कहकर शुक्रवार की दोपहर में घर से निकला था, इसके बाद वह कोतवाली सदर क्षेत्र के चंडीमंदिर स्थित अपने दोस्त के पास चला गया, जहां वह शाम तक रहा, इसके बाद उसके भाई का शव रेल पटरियों पर पड़ा मिला है। उसने भाई की मौत को लेकर संदेह जताया है। उसने बताया कि गोविंद तीन भाई तीन बहनो में पांचवे नंबर का था।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।