खुले ट्रांसफार्मर के बगल में बेची जा रही चाट
ललितपुर। महावीर प्याऊ के पास बगैर सुरक्षा जाली के रखा हुआ था। पिछले दिनों ही इस ट्रांसफार्मर के प्लेटफार्म की मरम्मत की गई है लेकिन विभागीय कर्मियों ने इसके चारों ओर सुरक्षा जाली को लगाना उचित नहीं समझा। यह तब है कि जब यहां एक तरफ चाट का ठेला खड़ा होता है तो दूसरी ओर रेडीमेड यूरिनल रखे हुए हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो रेडीमेड यूरिनल की आड़ लेकर खुले में खड़े हो जाते हैं, ऐसे में अनहोनी होने का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी न तो नगर पालिका ने इस ओर अपना ध्यान खींचा है और न ही बिजली विभाग ने। हालांकि, इस स्थिति को लेकर आसपास के दुकानदार जरूर चिंतित नजर आ रहे हैं लेकिन उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है।
महिला यूरिनल का नहीं खुला ताला
महावीर प्याऊ के पास रखे महिला यूरिनल का ताला अब तक नहीं खुल सका है, जो शोपीस बना हुआ है, जिस कारण अब वह चर्चा का विषय बना हुआ है। केवल पुरूष यूरिनल का ही ताला खोला जा रहा है, जिस कारण लोग इसका उपयोग कर पा रहे हैं। वहीं, महिलाओं को अब भी परेशान होना पड़ रहा है।
ये है शहर का मुख्य मार्ग
शहर के मुख्य मार्ग की तस्वीर कुछ इस तरह की हो गई है, मानो ऐसा लगता है कि शहर में यातायात के नियम कायदो की शायद किसी को फ्रिक नहीं है। जिसका जहां मन हो रहा है, वहां दुकान चला रहा है। ऐसा ही एक उदाहरण मुख्य मार्ग का है। यहां हाथ ठेला कारोबारी सडक़ पर खड़े होकर सब्जी व कपड़े की बिक्री करते हैं तो इसी तरह वाहन भी बेतरतीब तरीके से खड़े कर रोजमर्रा के सामान की खरीदारी में जुट जाते हंै। इस समस्या का जटिल बनाने में दुकानदार भी पीछे नहीं हैं, वह भी अपनी दुकान का सामान व वाहन सडक़ पर रखे हुए हैं। ऐसे में लोगों का मुख्य सडक़ पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है। फुटपाथ तो दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है क्योंकि जगह-जगह कच्चे पक्के अतिक्रमण में फुटपाथ गायब हो चुका है। ऐसे में लोगों को यह भय सताता रहता है कि कहीं पैदल चलते समय किसी वाहन की चपेट में न आ जाए।