उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य

पार्श्वनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर श्रद्धालुओं ने चढाया निर्वाण लाडू

 

अभिनंदनोदय तीर्थ पर हुआ 108 कलशों से महामस्तिकाभिषेक, भक्ति में झूमे श्रद्धालु

(ललितपुर) जैनधर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्ष कल्याणक श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से प्रभु पूजन,अभिषेक,शान्तिधारा के साथ मनाया। जैन मंदिरों में निर्वाण लाडू समर्पित कर पूजन विधान प्रभावना के साथ धार्मिक अनुष्ठान हुआ।जिसमें भक्तजन प्रभु भक्ति में झूमे। नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ में विराजमान मुनि श्री 108 अविचल सागर महाराज के सानिध्य में 108 कलशों
से श्रद्धालुओं ने अभिषेक किया। इसके उपरान्त मुनि श्री के मुखारविन्द से शान्तिधारा हुई,
जिसमें विश्व में शान्ति हेतु मनोकामना की गई।
इस मौके पर मुनि श्री ने भगवान पार्श्वनाथ स्त्रोत के माध्यम से श्रावकों को कल्याण का मार्ग बताया और कहा प्रभु स्तवन में ही आत्मिक शान्ति मिलती है। धर्मसभा का शुभारम्भ पाठशाला की बालिकाओं ने मंगलाचरण कर किया और प्रभु भक्ति की। मोक्षकल्याणक पर निर्वाण लाडू का पुण्यार्जन श्रीमति सिलोचना अंकित सतरवांस, जैन पंचायत के अध्यक्ष डां० अक्षय टडैया, सुरेश कुमार एड०,आकाश जैन महामंत्री, सनत कुमार जैन खजुरिया संयोजक,निर्मलचंद्र जैन एडवोकेट कुम्हैंडी, राजकुमार जैन इमलया परिवार सहित उपस्थित सैकडों भक्तजनों को मिला।
आज प्रातःकाल नगर के पार्श्वनाथ दि० जैन अटामंदिर में श्रेष्ठी ज्ञानचंद्र कुम्हैंडी, मनोज जैन बबीना,डां० पलाश सिंघई, रवीन्द्र बुखारिया एवं पार्श्वनाथ नया मंदिर में मनोज जैन जडीबूटी, अनुराग जैन बबीना, जिनेन्द्र जैन,नवीन जैन जडीबूटी, जिनेन्द्र जैन रजपुरा,वीरेन्द्र जैन बाम्बे बुक डिपो परिवार सहित अनेकों श्रावकों ने प्रभु अभिषेक, शान्तिधारा कर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक भक्ति पूर्वक मनाया और निर्वाण लाडू समर्पित किया। इस मौके पर अनेकों श्राविकाओं ने वृत उपवास रखकर पर्व को मनाया और प्रभु पार्श्वनाथ की भक्ति की। इसके अतिरिक्त नगर के जैन मंदिरों एवं निकटवर्ती अतिशय क्षेत्र तीर्थ बालाबेहट, देवोदय तीर्थ देवगढ, सतोदय तीर्थ सेरोंन,शान्तोदय तीर्थ चांदपुर-
जहाजपुर में भी श्रद्धालुजनों ने पहुंचकर महापर्व मनाया और प्रभु भक्ति की। धार्मिक आयोजन को सम्पन्न कराने में संयोजक प्रतीक इमलिया, राकेश जैन रिंकू,मंदिर प्रबंधक मोदी पंकज जैन,अशोक जैन दैलवारा,अजय जैन गंगचारी, मनीष जैन,अजित जैन,आनंद जैन भागनगर,मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,पुष्पेन्द्र जैन शिक्षक,मनोज जैन पत्रकार,अजय जैन साइकिल राजीव चौधरी,पारस मनया का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *