उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत , परिजनों ने बोले अस्पताल के हालत बद से बदतर, इलाज के अभाव में हुई मरीज की मौत

ललितपुर , मेडीकल कालेज में तब्दील हुए जिला अस्पताल की हालत बाद से बदस्तर हो गई है । रविवार की शाम अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई । परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है , चिकित्सक मरीजों को देखने तक नहीं आते है । उनके मरीज की मौत इलाज के अभाव में हुई है ।

थाना जाखलौन के ग्राम अमाऊखेड़ा निवासी 40 वर्षीय साहिल खान पुत्र रसूल खान को पैर में चोट लगने के चलते 9 अगस्त को उपचार के लिए परिजनों द्वारा मेडीकल कालेज में तब्दील हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । उसकी रविवार की शाम मौत हो गई । वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल की हालत बद से बदस्तर है । मरीजो का इलाज सही तरीके से नहीं किया जा रहा । उंन्होने आरोप लगाए कि दो दिनों में उसके भाई का सही तरीके से इलाज नहीं किया गया । रविवार को उसकी हालत बिगड़ गई ,लेकिन उसे देखने वाला कोई भी चिकित्सक नहीं आया । वार्डबॉय व नर्स एक बउसने वार्डबॉय के सहारे अस्पताल चल रहे है । परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाज के अभाव में उसके भाई की मौत हुई है । उंन्होने यह भी बताया कि अस्पताल में मरीजो को पलंग नहीं मिल रहे है । जमीन पर लिटाया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *