गनगोरा वीट से हरे पेड़ एवं दैलवारा वीट से खोदी जा रही मिट्टी
विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से माफियाओं के हौंसले बुलंद

ललितपुर। वन विभाग की गनगोरा रेंज में खुलेआम जंगली पेड़ों की कटान एवं दैलवारा रेंज में वन विभाग की जमीन से मिट्टी का खनन खुलेआम हो रहा है। गनगोरा एवं दैलवारा रेंज तो एक वानिगी है, जबकि सत्यता यह है कि वन विभाग की जमीन पर पेड़ एवं मिट्टी का खनन खुलेआम हो रहा है। सूत्रों की माने तो विभागीय कर्मचारियों एवं वीट प्रभारियों की मिलीभगत से यह कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। गनगोरा रेंज में तो यह हाल है कि वन विभाग की सडक़ किनारे एवं अंदर कीमती पेड़ों के ठूठ ही ठूठ नजर आते है। इसी प्रकार दैलवारा रेंज वीट में वन विभाग की जमीन पर से खुलेआम मिट्टी का खनन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में गड्ढे आसानी से देखे जा सकते है। ऐसा नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी न हो, इसके बाद भी खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
जनपद का जंगल इमारती लकड़ी के अलावा जड़बूटी एवं अन्य वस्तुओं से भरा पड़ा है, लेकिन विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता एवं मिलीभगत से वन माफिया इनको लगाकर उजाडऩे में लगे हुए है। उनके द्वारा शीशम सागोन के पड़ों को निशाना बनाते हुए धड़ल्ले से काटा जा रहा है। ऐसा ही नजारा ग्राम महेशपुरा से लेकर देवगढ़ एवं धौर्रा रेंज में देखा जा सकता है, जहां पर भारी संख्या में कटे हुए पेड़ के निशान देखे जा सकते है। भले ही विभाग के अलावा अन्य विभागों द्वारा प्रतिवर्ष वृहद्ध वृक्षारोपण का काम कराया जाता है, लेकिन आज तक वृक्षारोपण कार्य सफल नहीं हो सका है।
सूत्रों की माने तो गनगोरा क्षेत्र में तैनात वीट प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत से माफिया क्षेत्र में अपने गुर्गों को फैलाये हुए है जो रात के अंधेरे में पेड़ों को निशाना बनाते हुए काटकर रात में ही आरामशीनों पर ले जाकर बेचने का काम कर रहे है। शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही आरामशीनों पर यदि विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की जाये तो काफी हद तक इस पर अंकुश लग सकता है, लेकिन जानकारों की माने तो माफियाओं से लेकर आरामशीन संचालकों से प्रतिमाह मोटा शुल्क मिलने के कारण उनके हौंसले बुलंद है। यही कारण है कि जनपद के जंगल खाली पड़े हुए है। इसी प्रकार दैलवारा क्षेत्र वन विभाग की जमीन पर आसानी से माफियाओं द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है, जिस कारण वन विभाग की जमीन पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे है।
इनका कहना….
गनगोरा एवं दैलवारा रेंज वीट में जंगली पेड़ एवं मिट्टी खनन की जानकारी संज्ञान में आई है। टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की जाएगी। जो भी दोषी पाये जायेगें, उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।-गौतम सिंह, डीएफओ ललितपुर।