मेडीकल कॉलेज की छत से टपक रहा पानी, मरीज व तीमारदार परेशान, बिस्तर हो रहे गीले, फर्स पर फिसल कर गिर रहे मरीज तीमारदार बोले मरीज ठीक होने की वजाये और हो रहे बीमार

ललितपुर। स्वशासीय मेडीकल कॉलेज में तब्दील हुए जिला चिकित्सालय की बारिश में हालत बदहाल है। अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले व भर्ती मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्थिति यह है कि वार्ड में ही चारों तरफ पानी ही पानी है, अस्पताल में बिल्डिंग से टपक रहे पानी से वार्ड की गैलरी में भर्ती मरीजों को 15 दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। छत से पानी टपकने से पलंग के आसपास व बिस्तर गीले हो रहे है। वहीं पूरा परिसर कूड़ादान सा बन गया है। मच्छरों के काटने का भी खतरा लगातार बढ़ रहा है।
रविवार को पीताम्बरा टुडे की टीम मेडीकल कॉलेज पहुंची, जहां पर तीसरी मंजिल पर स्थित पुरूष वार्ड की गैलरी में भर्ती मरीजों का हाल बेहाल देखा गया। गैलरी में छत से पानी टपकता मिला। लोग मरीज के पलंग पर ही बैठे नजर आये और पलंग भी आढ़े तिरछे पानी से बचाव के लिए लगे देखे गये। वहीं बाथरूम बदहाल पाई गई, जगह जगह पानी फर्स पर फैला मिला, जिससे मरीजों के फिसलने की भी आशंका बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती मरीज की तीमारदार लीला ने बताया कि उसे पति का ऑपरेशन कराना है, इसलिए वह 15 से मेडीकल कॉलेज में भर्ती है, जहां पर भर्ती है वहां छत से पानी टपक रहा है, जिससे बिस्तर भी गीला हो जाता है और फर्स पर पानी फैले होने के चलते फिसलने का भी डर बना रहता है। रात में मच्छर भी काट रहे है न तो पंखे की व्यवस्था है और न ही अन्य व्यवस्था है। वहीं उत्तमधाना निवासी मरीज लाखन ने बताया कि वह चार दिन से अस्पताल में भर्ती है और छत टपक रही है, पानी फर्स पर भर जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्राम पाचौनी निवासी मरीज के साथ आये तीमारदार शिवनारायन शुक्ला ने बताया कि मेडीकल कॉलेज में छत से पानी टपक रहा है, यहां पर खड़ा होना मुश्किल हो रहा है, फिसलने का भी डर बना हुआ है। हालात यह है कि यहां पर मरीज ठीक होने की वजाय और बीमार हो रहे है वहीं बाथरूम भी गंदी पड़ी हुई है।