शादी के दो महीने बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, पति बोला मायके में चल रहा था प्रेम प्रसंग, झारखण्ड के इटवा जिले की निवासी थी मृतका

ललितपुर। शादी के दो महीने बाद ही विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं पति ने बताया कि पत्नी का मायके में किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद मायकेजनों को बुलाया गया था और उसे समझाया भी था, लेकिन उसने फांसी आत्महत्या कर ली। वहीं लोगों ने बताया कि युवक ने झारखण्ड में जाकर युवती से वहीं शादी की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना नाराहट के ग्राम देवरी निवासी 20 वर्षीय गुनगुन पत्नी रावसाहब ने दोपहर 3 बजे के दरम्यान छत की अटारी पर म्यारी से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, जब पति घर लौटा तो उसने पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा, इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति रावसाहब ने बताया कि 2 माह पहले 6 जून को झारखण्ड के इटवा जिला में हुई थी, शादी के बाद से ही पत्नी उसके पास ही थी, एक माह पहले पत्नी मायके जाने के लिए घर से भाग गई थी, उसे रेलवे स्टेशन पर किसी प्रकार पकड़ा था और मायकेजनों को सूचना दी थी, जिसके बाद पत्नी की भाभी व अन्य परिजन ललितपुर आये थे। भाभी कई दिनों तक रूकी थी और 20 पहले ही भाभी चली गई थी। उसने कहा कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग झारखण्ड में किसी लडक़े से चल रहा था और उसी के फोन आते थे। एक दिन पहले भी उस लडक़े का फोन आया था। और उसने इसी कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।