ललितपुर। सडक़ के दोनों ओर बेतरतीब वाहनों के खड़े किए जाने से शहर के इकलौते वनवे की चाल बिगड़ गई है। वनवे पर आए दिन जाम जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। यही नहीं, वाहनों को वनवे से रुक-रुक कर निकलना पड़ रहा है।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के मकसद से वर्षो पहले मध्य प्रदेश के सागर, टीकमगढ़ एवं जिले के महरौनी से आ रहे हल्के वाहनों को तालाबपुरा से होकर तुवन मंदिर के बगल में रास्ते से निकालने की योजना बनाई गई थी। शुरुआत में शहर के लोगों ने वनवे की व्यवस्था को सराहा लेकिन वनवे ज्यादा समय तक व्यवस्थित नहीं रह सका। इसकी वजह साफ है, इस मार्ग पर आसपास के लोगों ने अपने वाहन रखने आरंभ कर दिए। कई वाहन तो ऐसे हैं तो दिन और रात वाहन खड़े रहते हैं। इन वाहनों को कभी कभार ही मौके से हटाया जाता है। वहीं, कुछ वाहन बेतरतीब खड़े नजर आते हैं। इस कारण वनवे में आए दिन जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन परिवहन पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। इससे यहां से निकल रहे वाहन चालकों को विभिन्न कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है।
वनवे पर ही होती लोडिंग-अनलोडिंग
जलकल कार्यालय के पास ही वनवे पर लोडिंग-अनलोडिंग की जाती है। इससे वनवे पर दौड़ रहे वाहनों के ब्रेक चालकों को कई बार लगाने पड़तेे हैं। नगर पालिका परिषद अभी तक लोडिंग-अनलोडिंग के लिए पृथक से स्थान मुहैया नहीं करा पाई है। जिस कारण दुकानों का सामान लेकर आने वाले वाहन सडक़ खड़े कर दिए जाते हैं और वहीं माल उतारने का काम शुरू कर दिया जाता है। इस दौरान मिनी ट्रक, पिकप, लोडिंग वाहन, हाथ ठेला उतरे माल के पास खड़े नजर आते हैं।