कुंआ में पड़ा मिला अज्ञात युवक का शव
महरौनी पुलिस मौके पर , मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास जारी
महरौनी- ललितपुर ।
थाना कोतवाली महरौनी अंतर्गत कस्बा क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 लुहरयाना मोहल्ला स्थित एक कुंआ में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। मोहल्लेवासियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को कुंआ से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करने के प्रयास किये लेकिन अभी तक मृतक के संबंध में कोई जानकारी नही मिल सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है और छानबीन में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा महरौनी के इंदिरा चौराहा के समीप लुहरयाना मोहल्ला में नगर पंचायत के वार्ड पार्षद अनूप अहिरवार के घर के ठीक सामने स्थित कुंआ में सोमवार सुबह एक अज्ञात शव उतराता हुआ मिला, जिसे सबसे पहले वार्ड पार्षद की पत्नी ने देखा, तो वह घबरा गयी। तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी ।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र , उदयवीर सिंह , मनोज सिंह आदि दलबल के साथ पहुंचे। कुंआ में पानी की सतह पर एक शव औंधा पडा था, जिससे तेज दुर्गंध उठ रही थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों और नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से कडी मशक्कत के बाद शव को कुंआ से बाहर निकलवाया। इसकी शिनाख्त के काफी प्रयास किये गये लेकिन सफलता नही मिल सकी । मृतक का शव सड गल गया है और शव की स्थिति देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शव तीन से चार दिन पुराना हो सकता है लेकिन मृतक किन परिस्थितियों में कुंआ में गिरा , उसकी मौत हादसा है या हत्या , यह पुलिस जांच का विषय है । उससे पहले मृतक की शिनाख्त होना जरूरी है। मृतक की अनुमानित आयु तीस से पैंतीस साल हो सकती है । उसने नीले व सफेद कलर की टीशर्ट पहनी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और छानबीन में जुट गयी है ।