शिक्षा मित्रों ने भेजा बीएसए के माध्यम से ज्ञापन
मांगे पूरी नही होने तक शिक्षा मित्र करेंगे अनवरत आंदोलन ,भगवत सिंह बैस
ललितपुर ,आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के नेतृत्व में आज जनपद ललितपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय ललितपुर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।इस अवसर पर शिक्षा मित्र पदाधिकारियों ने संबोधित किया।जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे ने कहा कि सरकार शिक्षा मित्रों की मांगों की अनदेखी कर रही है।इस लिए अव प्रदेश की सरजमी पर 4 सितंबर तक मांगे पूरी न होने पर अनवरत धरना प्रदर्शन किया जाएगा।आज धरना प्रदर्शन के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर सिंह के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तरप्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन सौपा गया।ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयो में लगभग एक लाख अड़तालीस हजार शिक्षामित्र 23 वर्षों से निरंतर निष्ठा पूर्वक शिक्षण कार्य कर रहे हैं। 25 जुलाई 2017 के माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के उपरांत शिक्षामित्रों के समक्ष उनके परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है। इन्ही परिस्थितियों के चलते लगभग उत्तरप्रदेश के 8000 शिक्षामित्रों की आकस्मिक मृत्यु हो चुकी है। महोदय लगभग 8 वर्षों से हम निरंतर मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं हमें आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपकी लोकप्रिय सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के हित में अति शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा मित्रों की मांग अध्यादेश के माध्यम से शिक्षामित्रों को पुनः सहायक अध्यापक पद पर पदस्थापित किया जाए।उक्त प्रक्रिया पूर्ण होने तक समान कार्य का 12 माह का समान वेतन व समान सुविधाएं प्रदान की जाएं।महिला शिक्षामित्रों को उनकी ससुराल के जनपद के विद्यालयों में स्थानांतरण पाने का अवसर प्रदान किया जाए।जिले के अंतर्गत शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालय/निकटतम विद्यालय में वापस होने का अवसर प्रदान किया जाए तथा मृतक शिक्षामित्र के परिवार को यथोचित नौकरी/आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए।चिकित्सीय,अवकाश,कैशलेस चिकित्सा की सुविधा/आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की जाए।महिला शिक्षामित्र को सीसीएल की सुविधा के साथ अध्यापिकाओं के समान अवकाश की सुविधा प्रदान की जाए।आकस्मिक अवकाश 11 के स्थान पर 14 दिए जाएं और अर्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा प्रदान की जाय।एवम अध्यापकों के समान अवकाश प्रदान की जाए।सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष कर बुढ़ापे की गुजारे हेतु पेंशन भत्त्ता दिया जाय।
उक्त के संबंध में हमारा संगठन प्रदेश की लोकप्रिय सरकार से अपेक्षा, आशा ही नही अपितु पूर्ण विश्वास करता है कि उपरोक्त मांगों पर अभिलंब विचार कर हम सबको विभाग की मुख्य धारा में लाए जाने की कृपा करें।
हम सब आजीवन आपके सदा आभारी रहेंगे।ज्ञापन देते समय प्रमुख रूप बिरधा में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे जिला महामंत्री कुलदीप गोस्वामी,अशोक अहिरवार शेर सिंह यादव,सुजान सिंह,विजयपाल,यादव रामस्वरुप निरजन,राजेन्द्र सिंह विजय सिंह,रज्जू राजा,सिकन्दर यादव,हेमलता,सुमन,प्यारे राजा,राजेंश तिवारी,आशीष दुवे,रामनिवास,सुमरन,राजकुमार यादव,सुनीता साहू,उमा बाजपेयी,चन्द्रभान सिंह वीरपाल सिंह,राजेंश कुमार,वीरेन्द्र सिंह राजीव त्रिपाठी,ज्योति प्रकाश खरे,राजेंश विश्वकर्मा, हाकम पाल, अशोक परिहार,महेंद्र दीक्षित, मे भरत सिंह राजपूत अशोक सिंह चंदेल,हरि सिंह,पृथ्वी सिंह,प्रभुदयाल बरार,वानो मंसूरी,ज्ञानवती,शीला कुशवहा,मनीराम विश्वकर्मा,अर्चना तिवारी,शकुन बाई,कुसुम बुन्देला,हरचरण सिंह,केहर सिंह बुन्देला,धन सिंह,दिनेश राजपूत,शिशुपाल सिंह,अनुराग ववेले,आंनद भोडेले,रामस्वरुप निरंजन,जागेन्द्र बुन्देला,संध्या देवी,अजय,महेंद्र निरंजन,बब्बू राजा,राजेन्द्र तिवारी,शिवचरण,बलराम,आशाराम अहिरवार,समरथ, बिजय बहादुर,रामसिंह,सरोज नायक,ममता,सविता,रामकुमारी,रीता पराशर,मीरादेवी,आंनद शर्मा,जितेंद सिंह,जगभान,कृपाल सिंह,अरविंद बुन्देला,विनोद नामदेव,मालती, पुनमरानी,नरेंद्र रजक,मंगल सिंह बुन्देल,राजकुमार,बरकलाल,शिवप्रसाद,हरिशंकर,जगदीश,कैलाश,श्रीकांत,शंकर,आदि सैकड़ो शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।