उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

श्री नीलकंठेश्वर धाम सीतामढ़ी आश्रम की पुलिया ध्वस्त

पाली । जिला मुख्यालय ललितपुर से तीस किलोमीटर की दूरी पर कस्बा पाली में विंध्याचल की वादियों में भगवान भोलेनाथ श्री नीलकंठेश्वर मन्दिर परिसर से चंद कदम की दूरी पर सीतामढ़ी आश्रम है । जहां भगवान राम माता जानकी व लखनलाल के साथ विराजित है । सीतामढ़ी आश्रम में आस्था का वह जलकुंड है जहां भीषण गर्मी में भी कभी पानी की कोई कमी नहीं होती यही बजह है कि भोलेनाथ के दरबार में पहुंचने से पहले शिवभक्त इस जलकुंड में स्नान करते है ।। मकर सक्रांति सहित प्रमुख स्नान पर्व पर यहां भक्तों का मेला रहता है । विगत दिनो हुयी तेज बारिश से सीतामढ़ी आश्रम की यह पुलिया पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी , जो बची है वह भी अब खतरनाक साबित हो रही । यहां आने वाले श्रदालुओं का कहना है कि जल्द इस पुलिया रिपटा को ठीक कराया जाए ताकि रास्ता सुगम हो ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *