अब लखनऊ से लड़ी जाएगी छात्रवृत्ति की लड़ाई
नेमवि के प्राचार्य पर लापरवाही का लगाया आरोप
ललितपुर। अब नेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति का निर्णय लखनऊ से निकलेगा। यहां के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ जाने की तैयारी कर ली है। उधर, छात्रों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अपनी आगे की रणनीति से अवगत कराया है।
छात्रों ने डीएम को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि नेहरू महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2023-24 के दौरान 1495 छात्र-छात्राएं अध्ययरत थे, जिन्होंने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन प्राचार्य की लापरवाही के चलते छात्रवृत्ति के फार्मो को अग्रसारित नहीं किया गया। इससे सामान्य वर्ग के 1495 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी। इस कारण ऐसे छात्रों की आगे की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति, राज्यपाल से इसकी शिकायत की पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। अनेक निर्धन छात्रों को पढ़ाई का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही छात्रवृत्ति का समाधान नहीं हुआ तो छात्र-छात्राएं आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। यदि इसके बाद भी समस्या का हल नहीं निकला तो लखनऊ जाकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन पर रोहित मिश्रा, राजाबाबू, आकाश लिटौरिया, अजय कुमार, हरगोविंद, चंद्रभूषण, सचिन आदि के हस्ताक्षर बने हैं।