अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अंत्योदयकार्ड धारकों को चावल के स्थान पर मोटाअनाज वितरण करने की मांग की , खाद्य एवं रसद मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
ललितपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में मांग की गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अंत्योदयकार्ड पर 35किलो खाद्यान्न 20किलो गेहूं, 15किलो चावल रियायती मूल्य पर हरमाह दिया जाता है, किंतु हमारे बुंदेलखंड में चावल की खपत कम है लोग स्वादानुसार खाते है इस वजह से हर गांव में कुन्तलों चावल महीने का फालतू बच जाता है जिसको उपभोक्ता बाजार में फुटकर दुकानों पर बेचकर या पलटी कर जरूरत का दूसरा अनाज ले जाता है और वह फुटकर चावल दुकानदारों के पास एकत्रित होकर हरमाह जिलेभर में कई मेट्रिक टन तैयार हो जाता है जो की बाजार में विसंगतियां पैदा करता है और आर्थिकअपराध पैदा करता है
जबकि देश के कई हिस्सों में जहां जिस अनाज का खाद्य में उपभोग अधिक होता है
वही भेजा जाता है और माननीय प्रधानमंत्री जी भी मोटाअनाज खाने व पैदावार बढ़ाने की पैरवी करते हैं
अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतरोदयकार्ड धारकों को मिलने वाले चावल की मात्रा घटाकर मोटाअनाज ज्वार, बाजरा, मक्का, चना आदि का वितरण सुनिश्चित किया जाए
ज्ञापन देते समय जिलाअध्यक्ष सुमित अग्रवाल, करीम राइन पप्पू, राकेश जैन चौकाबाग, दशरथ कुशवाहा, आरिफ पठान, इब्राहिम, प्रदीप साहू, इमदाद, अंशुल जैन निक्की, सफीक बाबा, अमित गोयल, इस्लाम साकी, दीपक जैन, दिलीप खटीक, विश्वनाथ यादव, ब्रजेश ताम्रकार, जगदीश सेन, सचिन नामदेव, जॉनी, पुष्पेन्द्र पटेल, अमित अग्रवाल, निहाल सेन आदि मौजूद रहे