तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलटी, टैक्सी मे सवार आधा दर्जन से अधिक घायल
तालबेहट। पूराकलाँ रोड सुनौरी पुलिया के पास तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलटी, टैक्सी में सवार आधा दर्जन से ज्यादा सवारी घायल,,
प्राप्त जानकारी के अनुसार तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूराकलाँ रोड सुनौरी पुलिया के पास एक तेज रफ्तार टैक्सी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें टैक्सी में सवार आधा दर्जन से ज्यादा सवारी घायल हो गई। घायलों को एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉक्टरों के द्वारा सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका उपचार किया गया।बताया गया टैक्सी राधापुर से सवारीयों को लेकर ततालबेहट आ रही थी तभी सुनौरी पुलिया के पास टैक्सी पलट गई जिसमे टैक्सी मे सवार गौरव 17 वर्ष पुत्र गुनसागर निवासी करेंगा,सुषमा 35 वर्ष पत्नी विजय सिंह निवासी चुरावनी,फूल सिंह 50 वर्ष पुत्र गनपत निवासी राधापुर,रामचरन 30 वर्ष पुत्र परम निवासी मोटा हसगुआ, शारदा 26 वर्ष पत्नी रामचरन निवासी मोटा हसगुआ,दशरथ 70 वर्ष पुत्र अंतू निवासी पूनिया खेरा जखौरा, अंजना 15बर्ष पुत्री विजय सिंह निवासी चुरावनी,व टैक्सी ड्राइवर तिलक 22बर्ष पुत्र फूलसिंह निवासी राधापुर घायल हो गये, जहॉं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया।