भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता कार्यक्रम, महापुरुषों के प्रतिमा स्थलों को पानी से धोया

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नगर में स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों एवं स्मारकों पर पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाया। पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पहले झाड़ू लगाई और फिर पानी से धोकर और पोंछा भी लगाया। स्वच्छता अभियान सबसे पहले बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल से प्रारंभ किया गया। इसके उपरांत महारानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थल, महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा स्थल, पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, चन्द्रशेखर आजाद, पं परमानंद, वीर सावरकर, बृजनन्दन किलेदार, बृजनन्दन शर्मा, बाबूलाल फूलमाली आदि की प्रतिमा व स्मृति स्थलों सहित कई अन्य स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि भाजपा का सदैव से यह मत रहा है कि स्वच्छता ही किसी देश को मजबूत बनाती है, इसलिए हम लोग खुद जगह-जगह जाकर जिम्मेदार नागरिक की तरह सामाजिक स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चला कर आम जन को अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने की प्रेरणा देने का प्रयास करते हैं। इसके तहत नगर के प्रतिमा स्थलों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने पहली बार प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देशवासियों को स्वच्छता का सन्देश देने के लिए कई कार्यक्रम चलाये थे। प्रधानमंत्री का मानना है कि स्वच्छता से आधी बीमारियां स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। घर-घर शौचालय योजना भी प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान का ही एक अंग है। हमें अपने घर के अलावा आसपास के स्थलों को भी स्वच्छ रखना चाहिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर, पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला महामंत्री वंशीधर श्रीवास, सन्तोष कुशवाहा, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, संदीप सिंह बुंदेला, अजय जैन साईकिल, डा तेजस्व श्रीवास्तव, युवा मोर्चा संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत, गब्बर अहिरवार, दीपक पाराशर, मजीद पठान, नितिन पंथ, शंकर चंदेल, बड़े राजा, पुरुषोत्तम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।