उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
ललितपुर में बदहाल सड़क को लेकर छात्र छात्राओं ने लगाया जाम

ललितपुर में बुधवार को ग्राम लरगन के छात्र छात्राओं ने बदहाल सड़क को लेकर लरगन तिगैला मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया । जिससे यातायात प्रभावित हो गया । पुलिस कर्मियों के आश्वासन पर छात्र छात्राएं माने जाम खुला । छात्र छात्राओं ने बताया कि ग्राम लरगन से कुमहेड़ी जाने वाला पूरी तरह से बदहाल हो गया है ,पैदल चलना भी मुश्किल हो गया हैं ।