“एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में बच्चों ने बिखेरा जलवा
नगर पंचायत महरौनी के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
महरौनी(ललितपुर)-
कस्बा महरौनी स्थित वृन्दावन गार्डन में नगर पंचायत द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढकर एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तहसीलदार महरौनी तनवीर हसन , नगर पंचायत ईओ साक्षी साहू , कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज सिंह , उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम बडौनियां ने की।
सर्वप्रथम अतिथियों ने मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया और विधिवत फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर तहसीलदार ने अमर शहीदों को नमन करते हुये, देश की सरहद पर तैनात जवानों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रशासनिक से पहले वह जब फौज में थे तो उन्होंने भारतीय सेना के शौर्य, हौसले और देशभक्ति के जज्बे को काफी. करीब से देखा है। यह सैनिक जब सरहद पर डटे हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित हैं। कार्यक्रम की अध्यक्ष नीलम बडौनियां ने कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी और देश की आजादी की लडाई में बलिदान देने वाले सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन किया।
स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया। इसके बाद बच्चों ने गीत , डांस , ग्रुप डांस और एकांकी प्रहसन की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसको उपस्थित अतिथियों और दर्शकों ने खूब सराहा।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन संजय पांडेय भारत और कुलदीप खरे एडवोकेट ने किया। अंत में पार्षद प्रतिनिधि अनिल शर्मा ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संचालक मंडल के हृदयेश गोस्वामी,सूर्यकांत त्रिपाठी,अंजन बडौनियां, अमित दुबे, दुष्यंत नायक, छोटू राय सहित नगर पंचायत के पार्षद अनूप अहिरवार, रवि अहिरवार,जाकिर अली,पवन बजाज, मुकेश श्रीवास्तव, नीलेश श्रीवास्तव, सौरभ लखपति,सौरभ सेन, सुरेश अहिरवार, पीयूष शुक्ला, कर्मचारी अरहन्त जैन, सादिक खान, अजेन्द्र यादव, वेदप्रकाश त्रिपाठी ,कय्यूम अली, हरि, भागीरथ कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।