उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही बर्बरता को रोकने को भारत सरकार उठाए प्रभावी कदम : रामलखन दास

ललितपुर। बांग्लादेश में इन दिनों हिंदू परिवारों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में श्री तुवन मंदिर के महंत रामलखन दास महाराज, नृसिंह मंदिर के महंत गंगादास जी महाराज के नेतृत्व में समस्त संतों एवं हिंदूवादी संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।

जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को सौंपे हुए ज्ञापन में श्री तुवन मंदिर के महंत रामलखन दास ने बताया कि बांग्लादेश भारत का पडौसी देश है। वहां कुछ कट्टरपंथी लोगों हिंदूओं पर बर्बरता की जा रही है, हिन्दुओं का कत्लेआम तक हो रहा है। वहां बहन बेटियां असुरक्षित हैं। ऐसी क्रूरता सभ्य समाज के लिए शर्मनाक है, बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। जबकि देशभर के हिन्दू शांति प्रिय जीवन जीने को जाने जाते हैं।

हिंदू कभी अत्याचार नहीं करते हैं। उन्होंने भारत सरकार से हिन्दुओं की जान माल की सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की है, कहा कि हिन्दुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में एक प्रकोष्ठ बनाया जाए, हिंदुओं के मंदिरों की सुरक्षा बढ़ायी जाए, बांग्लादेश में पीड़ितों को मुआवजा दिलाने के साथ साथ उन्हें पुनर्स्थापित किया जाए। इस मौके अनेक संत व हिन्दू वादी संगठन मौजूद रहे।

इस मौके पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, डॉक्टर ओम प्रकाश शास्त्री, प्रदीप चौबे, बीके सरदार, अनुजकांत दीक्षित, मनीष सडैया, मनीष अग्रवाल, अजय नायक, अजय पटेरिया, अजय जैन, जितेंद्र राठौर, दीपक राठौर, धर्मेंद्र रावत, आशीष पटैरिया, पंकज अग्रवाल, संजय साहू, नरेश शेखावत, अभिषेक पांडे, मनोज शुक्ला, संतोष सोनी,

शोभित समैया, गौरव, मनोज गुप्ता, संतोष सोनी, गौरव गौतमज़ महेश श्रीवास्तव, सोनू पाठक, आशीष गोस्वामी, त्रिदेव दुबे, रोहित चौबे, राजू सोनी, जगभान कुशवाहा, नितिन झा, विनीत तिवारी, सुरेश जैन, प्रदीप सतरवास, जय महोली, शैलेंद्र सिंघाई, डॉक्टर संजीव, बॉबी राजा नाराहट , सुबोध गोस्वामी सुमित समैया, कमलेश सराफ, उदय सराफ, विजय पहलवान राहुल पहलवान अरविंद नेता संतोष पुरोहित मनोहर नायक रानू बुंदेलखंडी शंकर कुशवाहा कैलाश नारायण महंत चंद्रशेखर दास जी महाराज मुकेश लटूरिया संत माधव दास जी महाराज प्रेम नारायण शास्त्री अनिरुद्ध रिछारिया सहित अनेक लोग व हनुमान सेवा, जिला उधोग व्यापार मंडल, विश्व हिंदू परिषद सहित अनेक संगठनों के लोग शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *