उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
एक बार फिर फंसा डंफर, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर
ललितपुर। शहर में अमृत योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने का काम जोरों पर चल रहा है। इस काम के लिए बड़े बड़े पाइप पूरे शहर में बिछाए जाल रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सड़क खोदकर पाइप तो बिछा दिए जाते हैं, लेकर गड्ढों का भराव नहीं कराने से शहर की अतिव्यस्त सड़कें गड्ढों में तब्दील होती जा रहीं हैं, जिनमें फंसकर वाहन चालक आये दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। वहीं आज शनिवार को जेल चौराहे से आ रहा डंफर अभिलाषा पेट्रोल पंप से आगे महिला थाने जाने वाले रास्ते में वह बुरी तरह से फंस गया। जिसे बाहर निकालने में ट्रक चालक के पसीने छूट गए, राहगीरों की मदद एवं सूझबूझ के चलते उसे करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। तब जाकर राहत की सांस ली। वहीं डंफर फंसने से जाम जैसे हालात पैदा हो गये थे।