उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये 93 प्रार्थना पत्र 16 का हुआ मौके पर निस्तारण

 

महरौनी-ललितपुर।
तहसील सभागार महरौनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और सम्बन्धित विभागों को शिकायतों व समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 14, पुलिस विभाग के 06, विकास विभाग के 07, पूर्ति विभाग स
के 39, चकबन्दी विभाग के 05, विद्युत विभाग के 11, नगर पंचायत के 03 एवं अन्य विभाग से संबंधित 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इस प्रकार समाधान दिवस में कुल 93 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए,जिनमे से 16 का मौके पर निस्तारण संभव हो सका।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी महरौनी राजबहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार, तहसीलदार तनवीर हसन, नायब तहसीलदार धीरेन्द्र कुमार, चकबंदी अधिकारी महरौनी, प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, अतिरिक्त इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह सहित सम्बंधित समस्त थानाध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक डॉ एम पी सिंह, उप खंड अधिकारी विद्युत आरपी सिंह महरौनी, खंड शिक्षा अधिकारी राजकुमार पुरोहित, मंडी सचिव गिरिजेश कुमार तिवारी, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *