श्री लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर पर 20 से 26 अगस्त तक होगी श्रीमद् भागवत कथा

ललितपुर : तालाबपुरा स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मन्दिर के महन्त गंगादास
महाराज ने बताया कि मन्दिर पर आज 20 अगस्त से 26 तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है। लक्ष्मी नृसिंह मन्दिर सेवा परिवार के तत्वावधान में यह भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से आयोजित होगी। वृन्द्रावन से आ रहे कथा व्यास धनवंतरी दास महाराज के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराया जायेगा। आगामी 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रात्रि 8.30 बजे से भव्य भजन – संध्या आयोजित की जायेगी। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयां भी होगी। मन्दिर के पुजारी राममोहन दास महाराज ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की। इस भव्य कथा में दूर-दूर से कई सन्त व महन्त भी शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है।
यह जानकारी श्री लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के धर्माचार्य कृष्ण देव लिटौरिया जी महाराज ने दी है।