राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीली बत्ती लगी कार ने छात्रा को कुचला, हुई मौत

ललितपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार नीली बत्ती लगी कार ने सडक़ पार कर रही 6 साल की छात्रा को कुचल दिया, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं नीली बत्ती लगी कार घटना के बाद मौके से भाग निकली। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं कार की तलाश में हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरो को देखा जा रहा है।
कोतवाली तालबेहट अंतर्गत ग्राम टेटा निवासी 6 वर्षीय निधि पुत्री राजेश कुशवाहा मंगलवार को दोपहर में गांव में खेल रही थी। इसी दौरान घर के पास से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर पहुंची और सडक़ पार कर रही थी, तभी झांसी की ओर से ललितपुर की तरफ जा रही नीली बत्ती लगी कार ने निधि को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चालक मौके का फायदा उठाकर कार को ले भागा। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता ने बताया कि निधि चार बहनों में सबसे बड़ी थी और वह कक्षा 1 की छात्रा थी। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है।