श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मास परायण पाठ का हुआ समापन

समापन अवसर पर हुआ व्यास मंडली और संगतकारों का सम्मान
आज शुक्रवार को होगा कन्याभोज व भंडारा प्रसाद वितरण
महरौनी -ललितपुर ।
पावन श्रावण मास में कस्बा महरौनी के श्री लक्ष्मीनारायण जी मंदिर में आयोजित श्री रामचरितमानस के मास परायण पाठ का धूमधाम से समापन हुआ। इस अवसर पर व्यास मंडली और सभी संगतकारों का सम्मान हुआ। समापन दिवस में आरती एवं प्रसाद वितरण का सौभाग्य नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम दुष्यंत बडौनिया एवं जाहर सिंह बघेल के परिवार को प्राप्त हुआ। वहीं बुधवार को मंदिर परिसर में हवन पूजन और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। शुक्रवार को कन्याभोज एवं भंडारा प्रसाद वितरण का आयोजन किया जायेगा।
बताते चलें कि गत 20 जुलाई से 21 अगस्त तक श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रबंध समिति के तत्वावधान में सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिदिन सायं 7 बजे से मंदिर परिसर में संगीतमय मास परायण पाठ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बढचढकर भाग लेने वाले व्यास मंडली और संगतकारों के सम्मान समारोह का आयोजन एसडीएम महरौनी राजबहादुर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली महरौनी विनोद मिश्रा के मुख्य आतिथ्थ में किया गया। सभी कलाकारों को श्रीफल , अंगवस्त्र व भेंट प्रदान की गयीं। नहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने प्रसाद वितरण के साथ श्री हनुमान चालीसा व आरती संग्रह पुस्तिकाओं का वितरण किया। कार्यक्रम का मंच संचालन संजय पांडेय भारत ने किया और एक मात तक चले इस कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी के सराहनीय सहयोग हेतु मंदिर प्रबंध समिति की ओर से राजेश श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताया ।
इस अवसर पर प्रदीप पाठक , कैलाश नारायण तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह एड., अभय दुबे , महिपाल सिंह , देवेन्द्र श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम नारायण तिवारी , सूर्यकान्त त्रिपाठी, संजय भोंडेले, पीयूष शुक्ला , राहुल सोनी , श्याम स्वरुप पालीबाल , सुखनंदन तिवारी, अनिल शर्मा , नीरज सिंह, राघवेंद्र बघेल, अनूप पार्षद , नीलेश श्रीवास्तव , मुकेश श्रीवास्तव , राहुल असाटी , मनीष बडौनिया, दीपक तिवारी , मुकेश नायक , संजय शुक्ला , शैलेश चतुर्वेदी , सोनू पाठक , हर्ष तिवारी, सीताराम नामदेव,प्रखर मिश्रा, नारायन सोनी, हरिश्चंद्र पाठक, अंकुश सोनी, कैलाश साहू, गणेश , राज शर्मा, राजेश तिवारी,मनीराम तिवारी, बलराम पुरोहित, पवन भौंडेले, अनुराग शर्मा, लल्ला लक्षकार,जितेन्द्र पालीबाल सहित सैकडों श्रद्धालु मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – सूर्यकांत त्रिपाठी
महरौनी