होटल व्यवसायी की छह माह बाद भी जानकारी नहीं

ललितपुर। छह माह की बाद भी ललितपुर के होटल व्यवसाय सतीश जैन के भाई संजीव कुमार जैन पुत्र स्व.निर्मल कुमार जैन का सुराग ढूंढने में पुलिस नाकाम रही। जिलाधिकारी को सिविल लाइन निवासी होटल आनंद भोजनालय की संचालक सतीश जैन ने एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि 7 फरवरी को उनके बडे भाई संजीव कुमार जैन लापता हो गये थे। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को उन्होंने दी थी और कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज कर आश्वासन दिया था सीधी आपकी भाई को खोज लिया जाएगा। लेकिन आज तलक उनके भाई का अता-पता नहीं है। परिवार वाले उनकी चिंता करते हैं। विशेष कर उनके बच्चे और भाई विगत दिनों जिला सभागार में व्यापार मंडल की। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया था कि आपके भाई को शीघ्र खोज लिया जाएगा। बताया जाता है कि संजीव जैन 7 फरवरी को शाम को घर से निकले और अंतिम बार उनको रेलवे स्टेशन पर देखा गया। जो सीसीटीवी कैमरे में कैद है। लेकिन उसके बाद उनका कोई अता पता नहीं चला। एक बार फिर से सतीश जैन ने पुलिस अधीक्षक से उनके भाई को खोजे जाने की मांग उठायी है।