प्रशांत बने पाली चौरसिया समाज अध्यक्ष

पाली । नदवानी बगीचा धर्मशाला में चौरसिया समाज पाली की चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई । जिसमें सर्वसम्मति से प्रशांत चौरसिया को समाज का अध्यक्ष चुना गया तो वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए पार्षद घनश्याम चौरसिया , प्रचार मंत्री के लिए देवेंद्र चौरसिया को चुना गया । शेष कार्यकारणी को पहले की भांति बरकरार रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते पूर्व चेयरमैन रामकुमार चौरसिया ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में कुरूतियों को कोई जगह नहीं होनी चाहिए तो वहीं नवनिर्वाचित समाज अध्यक्ष ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए एवं विकास की एक नयीं दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए एकजुटता बहुत जरूरी है । इसके बाद पूर्व चौरसिया समाज अध्यक्ष , लखनलाल , नीरज राही , पूर्व पार्षद नंदकिशोर के साथ समाज के वरिष्ठजनों को शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।