उत्तर प्रदेशक्राइमराजनीतिराज्य
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए भेजा न्यायालय
थाना पाली अंतर्गत कस्बे की पीपरी मोहल्ला निवासी राजकुमार पुत्र रामचरण बुनकर ने लगभग तीन दिन पूर्व मोर का शिकार किया था।
उक्त मामले में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पाली पुलिस ने आरोपी के घर से मोर का मांस, पंख आदि अवशेष बरामद किए थे।
मामले में आरोपी के खिलाफ पाली थाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जहां पाली पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उसे संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया है।