उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

पार्किंग के नाम पर न हो अवैध वसूली, वरना होगी कार्यवाही : डीएम

लोगों को स्पष्ट नाम व धनराशि युक्त रसीद ही उपलब्ध कराने के निर्देश
जिलाधिकारी नगर में भ्रमण कर पार्किंग स्थलों की देखी स्थिति
इण्टीग्रेटेड कमाण्ड कण्ट्रोल रुम के अवशेष कार्य पूर्ण कर जल्द शुरु करने के निर्देश
ललितपुर। दिनांक 23.08.2024 को आयोजित व्यापार बंधु की बैठक में नझाई बाजार में साईकिल स्टैण्ड के डेके के नाम पर किसानों से जबरदस्ती अवैध रसीद, जिस पर कोई नाम व रुपए अंकित नहीं है, उस पर रुपयों की मांग किये जाने की शिकायत की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने आज नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रशेखर पार्क व नझाई बाजार के पास स्थित साईकिल स्टैण्ड व पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली नहीं होनी चाहिए, अन्यथा सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पार्किंग स्थल पर लोगों को दी जाने वाली रसीदों पर ठेकेदार का नाम, पार्किंग शूल्क की धनराशि आदि विवरण का स्पष्ट रुप से उल्लेख होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सब्जी मण्डी व नगर पालिका के पुराने भवन के पास पार्किंग स्थलों पर कई जगह कचरे के ढेर व गंदगी मिली, साथ ही खराब सब्जियों आदि के ढेर मिले। इसके अलावा सब्जी मण्डी में नगर पालिका द्वारा वर्ष 2018 में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए शौचालय जो अपूर्ण अवस्था में थे, बंद मिले, दरवाजों पर ताला लगा था, जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शौचालयों के सम्बंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए, साथ ही पार्किंग स्थलों व मण्डी में प्रतिदिन नियमित रुप से सफाई एवं कचरा उठान कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को निर्देशित किया कि शहर में पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन डालने के कार्य को जल्द पूर्ण कराते हुए सड़कों की मरम्मत करायेें। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने नगर पालिका के नवनिर्मित इन्टीग्रेटेड कमाण्ड कण्ट्रोल रुम का निरीक्षण किया। यहां पर बताया गया कि भवन का कार्य पूर्ण हैं, छोटे-छोटे का कार्य प्रगति पर हैं, इस कण्ट्रोल रुम से शहर का पब्लिक एड्रेस सिस्टम, कचरा गाडिय़ों की जीपीएस लोकेशन, नगर के चौराहों आदि को लाइव देखा जा सकेगा, एक स्थान से ही नगर पालिका की सभी गतिविधियों पर निगरानी की जा सकेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अवशेष कार्य जल्द पूर्ण कराकर कण्ट्रोल रुम का संचालन शुरु करायें। इस दौरान ईओ दिनेश कुमार, अधिशासी अधिकारी जल संस्थान/जल निगम, कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद व अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *