मंदिर के घण्टा चोरी करने वाला शातिर बदमाश पकड़ा
ललितपुर। मंदिर से घण्टा चोरी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी देते हुये उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह ने अवगत कराया कि उन्होंने गश्त के दौरान थाना बार क्षेत्र के ग्राम वस्त्रावन निवासी निरपत पुत्र गंगू को अभिलाषा चौराहा बस स्टेण्ड के पास से पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से मंदिरों से चोरी किये दो घण्टा भी बरामद किये हैं। पूछताछ के दौरान निरपत ने बताया कि उसने एक घण्टा श्री श्री 1008 श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर व दूसरा बल्लमगढ़ के मंदिर से चोरी किया था। पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्त के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 305 (डी) व 317 (2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चोर को पकडऩे वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विश्वदीप सिंह, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह परमार व कां.अंकित कुमार शामिल रहे।