कूटरचित शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर परीक्षा दे रहा अभ्यर्थी पकड़ा
पी.एन.इण्टर कॉलेज में परीक्षा देकर निकल रहा था अभ्यर्थी
जन्म तिथि में हेरफेर को लेकर केन्द्र व्यवस्थापक ने दर्ज करायी एफआईआर
ललितपुर। शैक्षिक दस्तावेजों में कूटरचना कर धोखाधड़ी से उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में परीक्षा देकर केन्द्र से निकल रहे परीक्षार्थी को केन्द्र पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह ने पकड़ लिया। मामले को लेकर पूरे दस्तावेजों की साइबर थाना पुलिस व सरकारी आई.डी. पर जांच करने पर दस्तावेजों में जन्म तिथि का हेरफेर होना पाया गया। प्रकरण को लेकर केन्द्र व्यवस्थापक ने परीक्षार्थी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है।
केन्द्र पर्यवेक्षक नरेन्द्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उ.प्र. आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा 23, 24, 25 व 30, 31 अगस्त 2024 प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली 3 से 5 बजे तक नियत हुई। बताया कि इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिये पी.एन.इण्टर कालेज ललितपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है जिसमें 240 अभ्यर्थियो को परीक्षा देने के लिये नामित किया गया। आगे बताया कि 23 अगस्त 2024 को द्वितीय पाली समय 3 से 5 बजे के मध्य परीक्षा सम्पन्न करायी गयी। उक्त अवधि में परीक्षा केन्द्र के कक्ष संख्या-07 मे से एक संदिग्ध परीक्षार्थी परीक्षा देकर बाहर निकला और परीक्षा केन्द्र पर अस्थायी रूप से संचालित क्लाक रूम से अपना मोबाइल फोन प्राप्त कर मुख्य गेट से निकलने लगा। इसी दौरान केन्द्र पर्यवेक्षक ने उपस्थित पुलिसजन उप.नि.रामसवेक आदि के साथ इस संदिग्ध परीक्षार्थी को रोककर प्रवेश पत्र एवं आधार कार्ड का अवलोकन किया, जिसमें अभ्यर्थी अवधेश कुमार अनुक्रमांक 3595324 पंजीकरण संख्या 13949401 गृह जनपद हमीरपुर जन्मतिथि 15 जुलाई 1997 परीक्षा केन्द्र 52003 पी.एन. इण्टर कालेज निकट ओल्ड तहसील ललितपुर परीक्षा तिथि 23 अगस्त 2024 द्वितीय पाली 3 से 5 बजे तक आदि अंकित एवं बायोमैट्रिक उपस्थित का होलोग्राम लगा हुआ दो प्रतियों में व आधारकार्ड नम्बर 4910 4332 3297 पर अवधेश कुमार जन्मतिथि 15 जुलाई 1997 पुत्र शिवनारायण निवासी कुसमरा हमीरपुर उत्तर प्रदेश आदि अंकित है। परीक्षार्थी के मोबाइल फोन आईएमईआई 861461063637781/78 861461063637799/78 को लेकर साईबर थाना ललितपुर में नियुक्ति उ.नि. गौतम पुनिया से समन्वय स्थापित कर मोबाइल फोन का डाटा देखा गया तो मोबाइल फोन में डिजिटल फोटो जिस पर रोल नम्बर 1382123 हाईस्कूल 2005 रोल नम्बर 0807149 इण्टरमीडिएट 2007 अवधेश कुमार आधार नम्बर 4910 43323297 जन्मतिथि 01 जुलाई 1989 अंकित पाया गया तब गवर्नमेन्ट आईडी पर उपरोक्त रोल नम्बरो के सम्बन्ध में सर्च किया गया तो रोल नम्बर 1382123 का डिटेल प्राप्त हुआ जिसका प्रिन्ट लेकर अवलोकन किया तो माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज से हाईस्कूल (10) परीक्षा रिजल्ट 2005 अभ्यर्थी डिलेट रोल नम्बर 1382123, अवधेश कुमार जनपद स्कूल कोड 49/1044 रिजल्ट पास सेकण्ड डिवीजन विथ ग्रेस आदि अंकित पाया गया और रोल नम्बर 0807149 का डिटेल प्राप्त हुआ जिसका प्रिन्ट लेकर अवलोकन किया तो माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज से हाईस्कूल (12) परीक्षा रिजल्ट 2007 अभ्यर्थी डिलेट रोल नम्बर 0807149, अवधेश कुमार जनपद / स्कूल कोड 49/1019 माँ का नाम सरवन देवी पिता का नाम शिव नारायण रिजल्ट पास सेकण्ड डिवीजन आदि अंकित पाया गया परीक्षार्थी अवधेश कुमार से नाम पता पूँछा तो अपना नाम अवधेश कुमार पुत्र शिव नारायण जाति यादव ग्राम कुसमरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर मोबाइल नम्बर 8317034510 बताया तथा पूँछने पर हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2011 संत बैरागी बाबा इण्टर कालेज निकट मूसानगर कानपुर देहात एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2013 संत बैरागी बाबा इण्टर कालेज निकट मूसानगर कानपुर देहात से उत्तीर्ण करना बताया । उपरोक्त आधारकार्ड में वर्णित जन्मतिथि 15 जुलाई 1997 एवं यूपी बोर्ड की बैबसाइड से डाइनलोड की गयी वर्ष 2005 में हाईस्कूल परीक्षा एवं वर्ष 2007 में इण्टरमीडिएट परीक्षा पास करने के दस्तावेज के सम्बन्ध में पूँछने पर अभ्यर्थी ने बताया कि उसकी जन्म वर्ष 1989 है, उसने अपने अभिलेखो में कूट रचना कर जन्मतिथि 15 जुलाई 1997 की है और पुन: इन्ही फर्जी दस्तावेजो का उपयोग करते हुये हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2011 संत बैरागी बाबा इण्टर कालेज निकट मूसानगर कानपुर देहात एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2013 संत बैरागी बाबा इण्टर कालेज निकट मूसानगर कानपुर देहात से उत्तीर्ण की है। मैरे द्वारा अपने जन्म प्रमाण पत्र की धोखाधडी बेईमानी से कपट पूर्वक कूटरचना करके पुन: हाईस्कूल एव इन्टमीडिएट की परीक्षा पास करते हुये उ.प्र. आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 मे ऑन लाईन आवेदन कर परीक्षा केन्द्र पीएन इण्टर कालेज ललितपुर अनुक्रमांक 3595324 पर परीक्षा देकर भर्ती होने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने केन्द्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पकड़े गये अभ्यर्थी के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 318 (4), 336 (2) व 340 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।