उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

चौथे दिन लोअर जोन में हुई आंशिक जलापूर्ति पटरी से उतरी आपूर्ति अब तक नहीं हो पाई सामान्य

ललितपुर। तीन दिन से लडख़ड़ाई लोअर जोन की जलापूर्ति अब तक सामान्य नहीं हो सकी है। चौथे दिन यानि शनिवार को आंशिक जलापूर्ति की गई। इस वजह से परेशान लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। दिन भर लोग पीने के पानी का इंतजाम करते रहे।
बता दें कि पिछले दिनों बारिश के दौरान आकाशीय बिजली कडक़ी थी। इससे बिजली का करंट तेज दौड़ गया था, जिसमें मोहल्ला तालाबपुरा डोंडाघाट स्थित जल शोधन प्लांट की दो विद्युत मोटर अचानक खराब हो गई थी। इस वजह से लोअर जोन के मोहल्ला चौबयाना, महावीरपुरा, सरदारपुरा, पुरानी बजरिया, श्रद्धानंदपुरा, रैदासपुरा, सुभाषपुरा के लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। विभागीय अफसरों ने इसे संज्ञान में लेकर खराब मोटरों की मरम्मत करा दी है। इसके बाद भी लोअर जोन के मोहल्लों में पानी की निर्बाध आपूर्ति संभव नहीं हो पा रही है। सुबह से ही लोअर जोन में रहने वाले लोग जलापूर्ति के इंतजार में बैठे रहते हैं। शनिवार को केवल दस मिनट की ही जलापूर्ति हुई।
इसके बाद लोगों ने अपने खाली बर्तन उठाए और आसपास के हैंडपंपों की ओर रवाना हो गए। सुबह से ही चौबयाना नंबर दो स्कूल के पास, रामभवन के सामने एवं पुरानी बजरिया में लगे हैंडपंप पर पानी भरने वालों की भीड़ देखी गई। स्थिति यह रही कि सुबह से लेकर शाम तक अनेक नागरिक हैंडपंप से पीने का पानी भरते रहे। जलापूर्ति में सुधार नहीं होने पर लोगों में जल संस्थान के अधिकारियों के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि बीते दिनों जल संस्थान की विद्युत मोटरें खराब हो गई थी। इसके बाद जलापूर्ति लडख़ड़ा गई थी, जो अभी तक पटरी पर नहीं आ सकी है। लोअर जोन के करीब तीन हजार से अधिक जल उपभोक्ता हैंडपंप से पेयजल जुटाने के लिए विवश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *