देवगढ़ मार्ग पर जाम लगाने वाले 34 नामजद सहित 114 पर एफआईआर दर्ज

शुक्रवार को सडक़ नाली निर्माण की मांग को लेकर मोहल्लेवासियों ने लगा दिया था जाम
ललितपुर। सडक़ की मांग को लेकर देवगढ़ मार्ग पर जाम लगाने वाले 34 नामजद सहित 114 लोगों पर पुलिस ने मार्ग अवरूद्व करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जाम के दौरान स्कूल जाने वाले बच्चों एम्बुलेंस से जाने वाले मरीजों सहित अन्य वाहनों से जाने वाले लोगों का मार्ग बाधित हो गया था। पुलिस के समझाने पर भी नहीं माने, पुलिस का विरोध करते हुए धमकी दी गई थी।
बताते चलें कि शुक्रवार को जुगपुरा के अनेक पुरूष महिलाओं ने देवगढ़ मार्ग पर जाम लगा दिया था और जमकर नारेबाजी की थी। यहां तक कि सीओ अभय नारायण राय ने जाम हटाने के लिए काफी समझाया था। लेकिन वह लोग नहीं माने थे और करीब एक घंटे तक समय तक जाम किया था। एफआईआर दर्ज कराते नेहरूनगर चौकी इंचार्ज अंकित कौशिक ने बताया कि 23 अगस्त शुक्रवार को सुबह 8 बजे मोहल्ला नेहरूनगर के जुगपुरा के रहने वाले राजेश मिश्रा पुत्र रामरतन मिश्रा, बृजमोहन रिछारिया, मंशापाल, रामसिंह पुत्र बालचंद्र अहिरवार, बेनीबाई पत्नी मनके अहिरवार, राजाबेटी पत्नी अजय राज, संतोष अहिरवार पुत्र जुग्गे, जानकी पत्नी स्व. हरू अहिरवार, गुड्ढी पत्नी बालकिशन अहिरवार, पूरन अहिरवार पुत्र मुल्ले अहिरवार, दिलीप पुत्र हल्कू अहिरवार, रमेश पुत्र भुलू अहिरवार, पुष्पेन्द्र कुशवाहा पुत्र फेरन, जशरथ पुत्र गनपत अहिरवार, मंशाराम पुत्र चैनू पाल, महेश तिवारी पुत्र सुखनंदन तिवारी, सुनीता पत्नी सरमन लिटौरिया, दीपचंद्र पुत्र जूजे लाल, अजय राज पुत्र कन्हैयालाल, करन पुत्र दिलीप, गोविन्द पुत्र देवसिंह, सोनू पुुत्र भज्जू, नीलू सिंघई, वीपी सिंह भैयालाल, राहुल पुत्र टोटे, विजय पुत्र बालकिशन, अनेक पुत्र चऊदा, राहुल पुत्र रामचरन, लक्ष्मन पुत्र पुन्ना, कल्लू रिछारिया, रवि रिछारिया एवं उनके साथ करीब 70 से 80 अज्ञात लोगों ने मोहल्ला जुगपुरा में देवगढ़ रोड़ पर नाली एवं सडक़ निर्माण की मांग को लेकर जाम किया था। जिससे स्कूल से जाने वाले बच्चों, एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों का रास्ता जाम हो गया था। उनके द्वारा लोगों को समझाया गया था। लेकिन वह नहीं माने और पुलिस का विरोध करते हुए नारेबाजी की थी। इनके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई थी।