उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
एसपी ने परिवार संग मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , किया विधि विधान से पूजन

ललितपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मुक्तिधाम मंदिर में पुलिस अधीक्षक , अपर पुलिस अधीक्षक ,सीओ सिटी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मो,मुश्ताक द्वारा सपरिवार रिजर्व पुलिस लाइन स्थित मंदिर में विधि-विधान से हवन पूजन कर भजन कीर्तन में सम्मिलित होकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया तथा समस्त अधिकारी ,कर्मचारीगण को कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी गयी । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार , क्षेत्राधिकारीगण सदर अभय नारायण राय , प्रतिसर निरीक्षक जगदीश कुमार एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।