उत्तर प्रदेशधर्म/अध्यात्मराजनीतिराज्य
कारस देव मंदिर बांसी पर अखण्ड गोट के साथ विशाल भंडारे का आयोजन

ललितपुर (बांसी)-कस्बा बांसी में कारस देव मंदिर पर अखण्ड गोट का आयोजन किया गया अखंड गोट शुक्रवार 2:30 बजे से प्रारंभ हुई जिसके अयोजन कर्ता जगत सिंह यादव पिंटू यादव है अखंड गोट का संचालन कारस देव घोलना सुरेश यादव , प्रेमकिशोर यादव, लाखन सिंह, जयराम यादव ने किया अखंड गोट का समापन शनिवार को दोपहर 2:30 बजे हुआ इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर गोटिया सीताराम यादव ,
चंदन सिंह यादव गोविंदपुरा, रूप सिंह, कृपाल यादव, मोहन पाल,
बाला राम यादव हिंगोरा, अनेक सिंह वस्तगुआ, मुन्ना पाल ठठखेरा, रामगुलाम यादव, दुर्गा यादव, वीरन सिंह, रीतेश यादव, सोनू यादव,बन्ना यादव, अरूण मोदी,राहुल सुमन, राजन यादव, अरविंद यादव, इंद्रपाल यादव, आदि मौजूद रहे