झमाझम बारिश से सडक़ें हुई पानी पानी उमस भरी गर्मी एवं चटक धूप से मिली राहत

ललितपुर। रविवार को दोपहर के समय झमाझम बारिश हुई, इससे शहर की कई सडक़ें पानी-पानी हो गई। कई जगहों पर जल जमाव एवं कीचड़ की समस्या देखी गई। ऐसे में नागरिकों को विभिन्न कठिनाइयों से जूझना पड़ा। हालांकि, बारिश ने लोगों को चटक धूप एवं उमस भरी गर्मी से राहत जरूर दे दी।
बीते दिनों से बारिश थमी हुई थी, इससे लोगों को उमस भरी गर्मी एवं चटक धूप से जूझना पड़ रहा था। रविवार को इंद्रदेवता मेहरबान हो गए। दोपहर करीब तीन बजे झमाझम बारिश हुई। इस दौरान सडक़ों से बारिश का पानी बह गया। मवेशी बाजार के मुख्य सडक़ पर उभरे छोटे-बड़े गड्ढे बारिश के पानी से लबालब हो गए। जब इन गड्ढों से होकर वाहन निकले तो बारिश का पानी दूर-दूर तक उछलता दिखा, इससे कई राहगीरों के कपड़े भी खराब हो गए। कमोवेश यही स्थिति मोहल्ला तालाबपुरा में देखी गई। यहां भी मुख्य सडक़ पर जगह-जगह जल जमाव व कीचड़ देखा गया। मोहल्ला आजादपुरा में भी नालियां उफना गई। इस कारण नालियों का गंदा पानी सडक़ से बह गया। ऐसे में जगह-जगह सडक़ पर कीचड़ नजर आया। इन परेशानियों के बीच लोगों को उमस भरी राहत एवं चटक धूप से राहत मिली। कई लोगों ने मौसम का आनंद भी उठाया।
—————–
आजाद चौक के पास नीम की डाली हुई जमीदोज
हवा के साथ हुई बारिश में आजाद चौक के पास नीम के पेड़ की डाली धराशायी हो गई, इससे आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इसकी वजह साफ है, नीम का पेड़ मुख्य सडक़ के किनारे खड़ा है। यही से ही कई वाहन मोहल्ला तालाबपुरा की ओर से आते जाते हैं।