झांसी के बीएचईएल के पास ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, ललितपुर निवासी दो युवकों की मौत
ललितपुर। सोमवार की रात झांसी के बीएचईएल के पास एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें ललितपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई, वहीं झांसी निवासी एक युवक घायल हो गया, उसे उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, युवकों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताया गया है कि थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम दावनी निवासी 34 वर्षीय प्रकाश रैकवार पुत्र नंदलाल व ग्राम बरखिरिया गांव निवासी 22 वर्षीय धर्मेन्द्र रैकवार रिश्तेदारी में झांसी गये हुए थे, सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह ग्राम खैलार निवासी 25 वर्षीय प्रदीप पुत्र हरिश्चन्द्र के साथ बाइक पर सवार होकर तीनों झांसी से बबीना की ओर वापिस आ रहे थे, जब वह लोग बीएचईएल के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए, उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रदीप रैकवार व प्रकाश रैकवार को मृत घोषित कर दिया, वहीं धर्मेन्द्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।