जल विहार में शामिल होंगे 50 मंदिरों के विमान पिछले वर्ष 49 मंदिरों के विमान पहुंचे थे सुम्मेरा तालाब
ललितपुर। डोल ग्यारस पर शहर के 50 मंदिरों के विमान जल विहार में शामिल होंगे। इस बार राजपूत कालोनी स्थित मंदिर के पुजारी ने विमान शामिल करने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि जल विहार में पिछले वर्ष 49 मंदिरों के विमान सुम्मेरा तालाब पहुंचे थे।
आजादी के पहले से शहर में जल विहार श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस आयोजन को हजारों की संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होकर भव्यता प्रदान करते हैं। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भरसक प्रयास करती है। समिति द्वारा भगवान के विग्रह का अभिषेक करने के लिए गंगाजल एवं घाट पर पूजन व आरती में सहयोग देती है। वहीं, नगर पालिका परिषद द्वारा सुम्मेरा तालाब पर प्रकाश व्यवस्था, तालाब की सफाई व रंगाई-पुताई, जल संस्थान की ओर से पेयजल व्यवस्था, रामलीला प्रांगण में महाआरती एवं प्रकाश व्यवस्था का जिम्मा लक्ष्मी नृसिंह मंदिर समिति द्वारा की जाती है।
——————
यहां से निकलेंगी विमानों की शोभायात्रा
अध्यक्ष पं बृजेश चतुर्वेदी ने कहा कि विमान शोभायात्रा शाम 5 बजे रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना से प्रारंभ होगी, जो पूर्व निर्धारित मार्ग रावरपुरा, सुभाषपुरा, घंटाघर, सावरकर चौक, तालाबपुरा रोड होते हुए गाजे-बाजे के साथ सुम्मेरा तालाब पर पहुंचेगी। जहां पवित्र गंगाजल समिति द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस गंगाजल से भगवान के विग्रह जल बिहार करेंगे।
———————————————–
ये हैं मंदिर
जुगल किशोर हवलदार मंदिर, सर्वेश्वर धाम मंदिर, तखत घाट मंदिर, श्रीराम मंदिर बांध रोड, गणेश मंदिर, तुवन मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, रामलला मंदिर, रामजानकी मंदिर, चंडी मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर साहू समाज, देवी मंदिर, रामजानकी मंदिर, सिंह वाहिनी हनुमान मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर शनि मंदिर, रिसाला मंदिर, रामराजा मंदिर सिवनी, जगदीश मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर आजाद चौक, बिहारी जी मंदिर आजाद चौक, हनुमान गढ़ी मंदिर, रामराजा मंदिर नदीपुरा, कुशकुटी मंदिर, कालीमाता मंदिर, नामदेव गणेश मंदिर, परमहंस मंदिर, धनुषधारी मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर, विजय राघव मंदिर, गोविंद गढ़ी मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, संकट मोचन मंदिर, बनखंडी मंदिर, पंचमुखी मंदिर, कंचनघाट मंदिर, मुरलीधर मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बिहारी जू मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर पुरानी बजरिया, जुगल किशोर मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान धारा मंदिर, गोकुल घाट मंदिर, सिद्धन मंदिर, देवी मंदिर, अवध बिहारी मंदिर, मदन मोहन मंदिर, थानेश्वर मंदिर शामिल हैं।