उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य
नगर पालिका का अवैध उगाही का सिलसिला जारी, बिना किसी कारण के 1000 रुपया का काटा चालान

ललितपुर। नगर पालिका द्वारा अवैध उगाही का सिलसिला जारी, बिना किसी कारण के हर किसी दुकानदार का काटा जा रहा 1000 रुपया का चालान, जब दुकानदार ने वजह पूछा तो बोल दिया बाद मैं मिलते है नगर पालिका आ जाना, जिससे लगता है कि नगर पालिका अवैध रूप से वसूली कर अपना राजस्व बढ़ाने मैं लगा हुआ है।
शुक्रवार की दोपहर नगर पालिका के कुछ कर्मी पुरानी नगर पालिका के सामने स्थित दुकानों पर पहुँचे, और दुकानदारों का 1000 रूपया का चालान काटने लगे, जब दुकानदारों ने पूछा तो कहने लगे कि आप अवैध अतिक्रमण किये हुए है, दुकानदार द्वारा कहा गया कि मैं कोई अतिक्रमण नही किये हुए हु, तो नगर पालिका के कर्मी 1000 रुपया का चालान देते हुए नगर पालिका मैं रुपय जमा करने की बात कहकर आगे बढ़ गए।